The Yogini Ekadashi festival is celebrated on the 11th day after the Full Moon in the month of Ashadh as per the Purnimant (beginning on Full Moon day) month calendar, mostly observed in the North. The same day falls on the 11th day since the Full Moon in the month of Jyeshtha as per the South's Amavasyant Hindu calendar. The two calendars differ only in the fortnight's lag but the waxing waning fortnights and Hindu tithis remain the same for both.
धर्मराज युधिष्ठिर कहने लगे कि भगवन, मैंने ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी के व्रत का माहात्म्य सुना। अब कृपया आषाढ़ कृष्ण एकादशी की कथा सुनाइए। इसका नाम क्या है? माहात्म्य क्या है? यह भी बताइए।
श्रीकृष्ण कहने लगे कि हे राजन! आषाढ़ कृष्ण एकादशी का नाम योगिनी है। इसके व्रत से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। यह इस लोक में भोग और परलोक में मुक्ति देने वाली है। यह तीनों लोकों में प्रसिद्ध है। मैं तुमसे पुराणों में वर्णन की हुई कथा कहता हूँ। ध्यानपूर्वक सुनो।
स्वर्गधाम की अलकापुरी नामक नगरी में कुबेर नाम का एक राजा रहता था। वह शिव भक्त था और प्रतिदिन शिव की पूजा किया करता था। हेम नाम का एक माली पूजन के लिए उसके यहाँ फूल लाया करता था। हेम की विशालाक्षी नाम की सुंदर स्त्री थी। एक दिन वह मानसरोवर से पुष्प तो ले आया लेकिन कामासक्त होने के कारण वह अपनी स्त्री से हास्य-विनोद तथा रमण करने लगा।
इधर राजा उसकी दोपहर तक राह देखता रहा। अंत में राजा कुबेर ने सेवकों को आज्ञा दी कि तुम लोग जाकर माली के न आने का कारण पता करो, क्योंकि वह अभी तक पुष्प लेकर नहीं आया। सेवकों ने कहा कि महाराज वह पापी अतिकामी है, अपनी स्त्री के साथ हास्य-विनोद और रमण कर रहा होगा। यह सुनकर कुबेर ने क्रोधित होकर उसे बुलाया।
हेम माली राजा के भय से काँपता हुआ उपस्थित हुआ। राजा कुबेर ने क्रोध में आकर कहा- ‘अरे पापी! नीच! कामी! तूने मेरे परम पूजनीय ईश्वरों के ईश्वर श्री शिवजी महाराज का अनादर किया है, इसलिए मैं तुझे शाप देता हूँ कि तू स्त्री का वियोग सहेगा और मृत्युलोक में जाकर कोढ़ी होगा।’
कुबेर के शाप से हेम माली का स्वर्ग से पतन हो गया और वह उसी क्षण पृथ्वी पर गिर गया। भूतल पर आते ही उसके शरीर में श्वेत कोढ़ हो गया। उसकी स्त्री भी उसी समय अंतर्ध्यान हो गई। मृत्युलोक में आकर माली ने महान दु:ख भोगे, भयानक जंगल में जाकर बिना अन्न और जल के भटकता रहा।
रात्रि को निद्रा भी नहीं आती थी, परंतु शिवजी की पूजा के प्रभाव से उसको पिछले जन्म की स्मृति का ज्ञान अवश्य रहा। घूमते-घ़ूमते एक दिन वह मार्कण्डेय ऋषि के आश्रम में पहुँच गया, जो ब्रह्मा से भी अधिक वृद्ध थे और जिनका आश्रम ब्रह्मा की सभा के समान लगता था। हेम माली वहाँ जाकर उनके पैरों में पड़ गया।
उसे देखकर मारर्कंडेय ऋषि बोले तुमने ऐसा कौन-सा पाप किया है, जिसके प्रभाव से यह हालत हो गई। हेम माली ने सारा वृत्तांत कह सुनाया। यह सुनकर ऋषि बोले- निश्चित ही तूने मेरे सम्मुख सत्य वचन कहे हैं, इसलिए तेरे उद्धार के लिए मैं एक व्रत बताता हूँ। यदि तू आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की योगिनी नामक एकादशी का विधिपूर्वक व्रत करेगा तो तेरे सब पाप नष्ट हो जाएँगे।
यह सुनकर हेम माली ने अत्यंत प्रसन्न होकर मुनि को साष्टांग प्रणाम किया। मुनि ने उसे स्नेह के साथ उठाया। हेम माली ने मुनि के कथनानुसार विधिपूर्वक योगिनी एकादशी का व्रत किया। इस व्रत के प्रभाव से अपने पुराने स्वरूप में आकर वह अपनी स्त्री के साथ सुखपूर्वक रहने लगा।
भगवान कृष्ण ने कहा- हे राजन! यह योगिनी एकादशी का व्रत 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल देता है। इसके व्रत से समस्त पाप दूर हो जाते हैं और अंत में स्वर्ग प्राप्त होता है।
There are two Vrat Kathas here. One of Yudhishthir - the eldest Pandava and the other of Hem Mali, the gardener of Kubera the Lord of Wealth.
Lord Krishna had also advised his cousin Yudhishthira - the eldest of the Pandavas - about the importance of Yogini Ekadashi vrat. Lord Krishna - the Avatar of Lord Vishnu on Earth, had said: "Oh king, I shall indeed tell you about the best of all fasting days, the Ekadasi that comes during the dark part of the month of Ashadha. Famous as Yogini Ekadasi, it removes all kinds of sinful reactions and awards supreme liberation.
"Oh best of kings, this Ekadasi delivers people who are drowning in the vast ocean of material existence and transports them to the shore of the spiritual world. In all the three worlds, it is the chief of all sacred fasting days...... fasting on Yogini Ekadasi is very powerful and auspicious.
"Whatever merit one obtains by feeding eighty-eight thousand brahmins is also obtained simply by observing a strict fast on Yogini Ekadasi. For one who fasts on this sacred Ekadasi, she (Ekadasi Devi), destroys heaps of past sinful reactions and makes him most pious."
Krishna had also narrated the story of Hemamali - the gardener to Kubera - the God of Wealth - to explain how it removes all kinds of sinful reactions and awards supreme liberation to a follower.
In Alkapuri, the city of Gods lived Kuber the prosperous King with dazzling wealth. He would worship Lord Shiva every day and his gardeners Hem Mali (gardener) would fetch him flowers before he began the Puja. The Vrat Katha says that one day Hem forgot his duty and was engrossed in spending time with his wife. Kuber sent soldiers to check why the delay and on being told that Hem had put his lust ahead of the worship flowers, he cured him to be banished to Earth and be affected by leprosy. Accordingly, Hem arrived on Earth alone and infected.
He happened to visit Markandeya Rishi's ashram where the great sage Markandeya asked him the reason for his condition. The benevolent Rishi she'd him to follow the Yogini Ekadashi rat. Hem Mali observed it with all its rules and soon returned to Alka Puri to his wife and old life.
Speak to our Experts and get instant assistance regarding any query you may have.
To check your daily horoscope, click the link below.
Speak to our Experts and get instant assistance regarding any query you may have. Whats app us at 9501045441
Head Office - Rudra Astrology Centre
Address - Shop No. 28, GF, TDI Business Centre, TDI CITY 1, Sector 117, Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab 140301
Phone No. - 9501045441, 9501570909
E-mail - sumedh666@gmail.com
© Copyright 2024 by Rudraastro. All right Reserved.
Developed By Ankit Bhardwaj.