Astro Consultation

Library

Kamda Ekadashi Vrat Katha

The Amavasaya of Chaitra month is the last day of Hindu year and on the next day begins the new year according to Hindu calendar and the Chaitra Navratras. The ekadashi that falls after the navratras is called Kamada ekadashi or Chaitra shukla ekadashi. Chaitra Sudi Ekadashi grants all the wishes.

धर्मराज युधिष्ठिर कहने लगे कि हे भगवन्! मैं आपको कोटि-कोटि नमस्कार करता हूँ। अब आप कृपा करके चैत्र शुक्ल एकादशी का महात्म्य कहिए। श्रीकृष्ण कहने लगे कि हे धर्मराज! यही प्रश्न एक समय राजा दिलीप ने गुरु वशिष्ठजी से किया था और जो समाधान उन्होंने किया वो सब मैं तुमसे कहता हूँ। 

प्राचीनकाल में भोगीपुर नामक एक नगर था। वहाँ पर अनेक ऐश्वर्यों से युक्त पुण्डरीक नाम का एक राजा राज्य करता था। भोगीपुर नगर में अनेक अप्सरा, किन्नर तथा गन्धर्व वास करते थे। उनमें से एक जगह ललिता और ललित नाम के दो स्त्री-पुरुष अत्यंत वैभवशाली घर में निवास करते थे। उन दोनों में अत्यंत स्नेह था, यहाँ तक कि अलग-अलग हो जाने पर दोनों व्याकुल हो जाते थे।

एक समय पुण्डरीक की सभा में अन्य गंधर्वों सहित ललित भी गान कर रहा था। गाते-गाते उसको अपनी प्रिय ललिता का ध्यान आ गया और उसका स्वर भंग होने के कारण गाने का स्वरूप बिगड़ गया। ललित के मन के भाव जानकर कार्कोट नामक नाग ने पद भंग होने का कारण राजा से कह दिया। तब पुण्डरीक ने क्रोधपूर्वक कहा कि तू मेरे सामने गाता हुआ अपनी स्त्री का स्मरण कर रहा है। अत: तू कच्चा माँस और मनुष्यों को खाने वाला राक्षस बनकर अपने किए कर्म का फल भोग।

पुण्डरीक के श्राप से ललित उसी क्षण महाकाय विशाल राक्षस हो गया। उसका मुख अत्यंत भयंकर, नेत्र सूर्य-चंद्रमा की तरह प्रदीप्त तथा मुख से अग्नि निकलने लगी। उसकी नाक पर्वत की कंदरा के समान विशाल हो गई और गर्दन पर्वत के समान लगने लगी। सिर के बाल पर्वतों पर खड़े वृक्षों के समान लगने लगे तथा भुजाएँ अत्यंत लंबी हो गईं। कुल मिलाकर उसका शरीर आठ योजन के विस्तार में हो गया। इस प्रकार राक्षस होकर वह अनेक प्रकार के दुःख भोगने लगा। 

जब उसकी प्रियतमा ललिता को यह वृत्तान्त मालूम हुआ तो उसे अत्यंत खेद हुआ और वह अपने पति के उद्धार का यत्न सोचने लगी। वह राक्षस अनेक प्रकार के घोर दुःख सहता हुआ घने वनों में रहने लगा। उसकी स्त्री उसके पीछे-पीछे जाती और विलाप करती रहती। एक बार ललिता अपने पति के पीछे घूमती-घूमती विन्ध्याचल पर्वत पर पहुँच गई, जहाँ पर श्रृंगी ऋषि का आश्रम था। ललिता शीघ्र ही श्रृंगी ऋषि के आश्रम में गई और वहाँ जाकर विनीत भाव से प्रार्थना करने लगी।

उसे देखकर श्रृंगी ऋषि बोले कि हे सुभगे! तुम कौन हो और यहाँ किस लिए आई हो? ‍ललिता बोली कि हे मुने! मेरा नाम ललिता है। मेरा पति राजा पुण्डरीक के श्राप से विशालकाय राक्षस हो गया है। इसका मुझको महान दुःख है। उसके उद्धार का कोई उपाय बतलाइए। श्रृंगी ऋषि बोले हे गंधर्व कन्या! अब चैत्र शुक्ल एकादशी आने वाली है, जिसका नाम कामदा एकादशी है। इसका व्रत करने से मनुष्य के सब कार्य सिद्ध होते हैं। यदि तू कामदा एकादशी का व्रत कर उसके पुण्य का फल अपने पति को दे तो वह शीघ्र ही राक्षस योनि से मुक्त हो जाएगा और राजा का श्राप भी अवश्यमेव शांत हो जाएगा।

मुनि के ऐसे वचन सुनकर ललिता ने चैत्र शुक्ल एकादशी आने पर उसका व्रत किया और द्वादशी को ब्राह्मणों के सामने अपने व्रत का फल अपने पति को देती हुई भगवान से इस प्रकार प्रार्थना करने लगी - हे प्रभो! मैंने जो यह व्रत किया है इसका फल मेरे पतिदेव को प्राप्त हो जाए जिससे वह राक्षस योनि से मुक्त हो जाए। एकादशी का फल देते ही उसका पति राक्षस योनि से मुक्त होकर अपने पुराने स्वरूप को प्राप्त हुआ। फिर अनेक सुंदर वस्त्राभूषणों से युक्त होकर ललिता के साथ विहार करने लगा। उसके पश्चात वे दोनों विमान में बैठकर स्वर्गलोक को चले गए। 

वशिष्ठ मुनि कहने लगे कि हे राजन्! इस व्रत को विधिपूर्वक करने से समस्त पाप नाश हो जाते हैं तथा राक्षस आदि की योनि भी छूट जाती है। संसार में इसके बराबर कोई और दूसरा व्रत नहीं है। इसकी कथा पढ़ने या सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल प्राप्त होता है।

Once Yudhishthira Maharaja said, 'Oh Lord Krishna, Oh Vasudeva, please accept my humble obeisance's. Please describe to me the Ekadashi that occurs during the light part of the month of Chaitra . What is its name, and what are its glories?'

Lord Shri Krishna replied, 'Oh Yudhishthira, please listen to Me attentively as I relate the ancient history of this sacred Ekadashi, a history Vasishtha Muni once related to King Dilipa, the great-grandfather of Lord Ramachandra.'

King Dilipa asked the great sage Vasishtha, "Oh wise brahman, I wish to hear about the Ekadashi that comes during the light part of the month of Chaitra. Please describe it to me."

Vasishtha Muni replied, Oh king, your inquiry is glories. Gladly shall I tell you what you wish to know. The Ekadashi that occurs during the light fortnight of Chaitra is named Kamada Ekadashi. It consumes all sins. It is very purifying, and it bestows the highest merit upon one who faithfully observes it. Oh king, now hear an ancient history which is so meritorious that it removes all one's sins simply by being heard.

Once, long ago, there was a city named Ratnapura and King Pundarika was its ruler. It had mostly Gandharvas, Kinnaras, and Apsaras among its citizens.

 

Among the Gandharvas were Lalit and his wife Lalita, who was an lovely couple. These two were intensely attracted to each other. Lalita loved her husband dearly, and likewise he constantly thought of her within his heart. They were inseparable.

Once, in the court of King Pundarika, many Gandharvas were singing, Lalit was one among them. While singing Lalit could not help thinking about his beloved, and because of this distraction he lost track of the song's melody. Lalit sang the song improperly, and one of the envious snake named kakort who was in attendance at the king's court complained to the king that Lalit ws lost in the thought's of his wife that's because he lost track and sang improperly. The king became furious upon hearing this, and he shouted, 'Oh foolish knave, because you were lustfully thinking of a woman instead of reverently thinking of your king as you performed your court duties, I curse you to at once become a Demon !, a man-eating demon with a terrified apperance.

speak to our expert !

Speak to our Experts and get instant assistance regarding any query you may have.